सिर दर्द से राहत मिनटों में
हम सब को अक्सर सिर दर्द जैसी समस्या होती है और जब भी हमें सिर दर्द होता है हम उससे छुटकारा पाने के लिए दवाई लेते हैं और हमें धीरे- धीरे दवाईयां लेने की आदत पड़ जाती है और इस आदत से छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है जो कि हमारे सेहत के लिए काफी बुरा हो सकता है।
remove pimples
इस लिए आज हम अपने पोस्ट में सिर दर्द से राहत पाने के लिए घरेलू नुस्खे को बताने वाले हैं। जिसे हम आसानी से घर पर बना सकते हैं और यह हमारे सेहत पर भी कोई खराब असर नहीं पड़ने देगा। इस घरेलू नुस्खे को आजमाकर आप सिर दर्द को आसानी से ठीक कर सकते हैं।
एक चम्मच अजवायन को लेकर उसे तवे पर हल्का- हल्का भून लें और एक सुती कपड़े में इसे बांध दे और ध्यान रखें कि पोटली हल्का हल्का गर्म हो और फिर इस पोटली धीरे- धीरे सुंघे और तब तक सुंघे जब तक कि यह ठंडी न हो जाए।
funny story
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें