तुलसी के पत्ते में अनेको पोसक तत्व मौजूद होते है जो शरीर को अनेक बीमारियों से निजाद दिलाते है | तुलसी के पत्ते का उपयोग हम सोंदर्य के लिए भी करते है |
तुलसी के पत्ते का उपयोग स्किन पर करने से स्किन सम्बन्धित बहुत सी बीमारियों से निजाद प् सकते है |
उपयोग विधि ;-
स्किन को चमकाय
तुलसी के पत्तियों को पीस ले फिर उसमे हल्का सा दूध मिला ले फिर इस पेस्ट को अपने स्किन पर लगाय फिर करीब आधे घंटे बाद इसे धो ले ऐसे करने से आपकी स्किन चमक उठेगी |
एक्ने में फायदे
तुलसी की पत्तियों को निम् के पत्ती के साथ पीस ले इस पेस्ट में थोड़ा सा चन्दन पाउडर और गुलाब जल मिला ले इस पेस्ट को करीब बिस मिंट तक अपने फेस पर लगाएं फिर इसे धो ले इस पेस्ट को लगाने से बहुत जल्द एक्ने ठीक हो जाता है |
डार्क स्पॉट्स हटाए
तुलसी और टमाटर को ग्राइंडर में पीस ले और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले | अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर जहा दाग है वहा लगाकर बिस मिंट के लिए छोर दे | ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपकी डार्क स्पॉट में काफी फायदा होगा |ड्राई स्किन
तुलसी के फेस पैक को लगाने से आपकी स्किन बहुत ही मुलायम हो जायगी और इसे लगाने से आपकी स्किन भी चमक उठेगी |
ऑयली स्किन दूर करे
ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में तुलसी का फेस पैक बहुत ही फायदे मंद होता है | इस पेस्ट को गर्मयों में लगाने से चेहरों को लाभ मिलता है और स्किन पर ग्लो आता है | इस पेस्ट को लगाने से पिम्पल्स , ब्लैक हेड्स , वाइट हेड्स दूर हो जाते है | इस पेस्ट का उपयोग आप मुल्तानी मिटटी और गुलाब जल के साथ भी कर सकते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें