बिटकॉइन क्या है (What is bitcoin)
बिटकॉइन की शुरुआत सन 2009 में हुई थी जोकि virtual करेंसी है जिसे आप ना तो छू सकते हैं और ना ही देख सकते हैं इसका कोई भौतिक स्वरूप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है यह करेंसी अब इतनी लोकप्रिय हो गई है कि इसकी एक बिटकॉइन की कीमत लाखों रुपए तक पहुंच गई है इसे क्रिप्टोकरंसी भी कहा जाता है आप चाहे तो इसे भविष्य की करेंसी भी कर सकते हैं
बिटकॉइन पर अधिकार
दुनिया में एक करोड़ से अधिक बिटकॉइन उपलब्ध है यह एक हाईएस्ट रिस्क और हाईएस्ट रिटर्न की इन्वेस्टमेंट है इससे ज्यादा risk किसी में नहीं है और इससे ज्यादा रिटर्न भी किसी में नहीं है। क्रिप्टो करेंसी पर ना तो सेंट्रल बैंक का और ना ही financial ऑथिरोटी का कोई
नियंत्रण या कंट्रोल होता है जैसे कि यूएस के डॉलर को यूएस का सेंट्रल बैंक कंट्रोल करता है इंडियन के रूपये को सेंट्रल बैंक कंट्रोल करता है
बिटकॉइन का इस्तमाल कैसे किया जाता है
बिटकॉइन का इस्तमाल पूरी दुनिया में कही भी और कभी भी किया जा सकता है इसमें एक आदमी दूसरे आदमी को कहीं भी कभी भी पैसे दे सकता है दुनिया में बहुत सारे लोग साधारण करेंसी की जगह बिटकॉइन करेंसी का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे दूसरे व्यक्ति को पैसे देने के लिए किसी बैंक या थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं होती हम बिटकॉइन वॉलेट से किसी दूसरे व्यक्ति को उसके बिटकॉइन वॉलेट भेज सकते है बिटकॉइन के जरिए कुछ ही मिनटों में डिजिटल करेंसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाई जाती है या कोई करेंसी नहीं होती बल्कि एक विजिटर कोड होता है और यही कोट्स आप तक पहुंची हुई रकम होती है इसके लेन देन में कोई अतरिक्त शुल्क नहीं लगता इसी वजह से यह काफी लोकप्रिय हो गई है यह एक डिजिटल करेंसी है इस वजहं से इसे चोरी होने का डर नहीं होता|
बिटकॉइन की कीमत
1 बिटकॉइन की कीमत मात्र ₹6 थी और अभी इसकी कीमत लगभग 27 लाख के करीब है बिटकॉइन का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने में या किसी भी प्रकार की लेनदेन में कर सकते हैं इसका मतलब है कि हम किसी बैंक, कंपनी या क्रेडिट कार्ड के बिना आसानी से सुरक्षित तरीके से इसका लेन देन कर सकते है |
क्या यह सुरक्षित है
क्या यह सुरक्षित है तो यह क्रिप्टोकरंसी अत्याधिक और स्थिर और इसलिए बहुत जोखिम भरा कुछ समय पहले बिटकॉइन की कीमत $42,000 डॉलर हो गया था कि वह घटकर $30,000 हो गया इसके बाद फिर से ऊपर उठा और $40,000 तक पहुंच गया इस पर किसी का कंट्रोल नहीं होता नहीं बैंक का और ना किसी ऑथोरिटी का | इसलिए आपको बहुत अच्छे रिटर्न मिल सकते है या तो फिर आपके पैसे डूबने के चांसेस होते हैं अगर आपके पास बिटकॉइन है तो इसकी वैल्यू उसी तरह मानी जाएगी जिस तरह ईटीएफ कारोबार करते समय सोने की होती है आप बिटकॉइन के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और इससे निवेश के रूप में भी रख सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें