टिप्स इन वास्तु ;- तुलसी का पौधा बिलकुल भी न रखे इस दिशा में
शास्त्रों में बताया गया है की तुलसी एक यैसा पौधा है जिसे घर में रखने पर आने वाली दुष्प्रभाव को रोकने के साथ साथ रोगों के नाश के लिए भी अच्छा उपाय है| अगर हम तुलसी का पौधा घर में रखते है तो शांति और खुशहाली आती है और साथ ही परिवार की आर्थिक स्थति के लिए भी शुभ माना जाता है |
शास्त्रों में बताया गया है की अगर घर में कोई मुशीबत आने वाली होती है तो सबसे पहले घर की लक्ष्मी यानि तुलसी का पौधा सुख जाता है तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है जो मुसीबत के बारे में हमे पहले से ही सतर्क कर देता है ऐसा ग्रंथो में बताया गया है
तुलसी सूखने का कारण
घर पर कभी भी सूखा तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए यह शुभ नहीं होता इसे अशुभ माना जाता है तुलसी के पौधे को किसी पवित्र स्थान पर बहा देना चाहिए और नया पौधा लगाना चाहिए
इन दिशाों में तुलसी लगाना माना जाता है श्रेष्ठ
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तुलसी के पौधा लगाना चाहते हैं तो उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। इन दिशाओं में तुलसी का पौधा लगाना घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है। इसके अलावा आप चाहे तो ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं।
तुलसी का पौधा इस दिशाओ में न लगाए
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए, अन्यथा यह आपको फायदा देने के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकता है।
तुलसी के पौधे को किस दिन जल चढ़ाय
तुलसी के द्वारा ऐसे पाएं वास्तु दोष से छुटकारा
अगर आप अपने घर के वस्तु दोष से छुटकारा पाना चाहते है तो तुली के पौधे को अग्नि कोण यानि उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व के किसी खली जगह पर लगाना चाहिए | ऐसा मना जाता है की तुलसी के पौधे को रसोई घर के पास रखने से परिवार की क्लेश ख़त्म हो जाती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें