-१ -
मनुष्य को अपने लक्ष को प्राप्त करने के
लिए खुद पर विस्वास होना चहीये
-२-
मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाभी है
जो
बंद भाग्य के दरवाजे खोल देती है
-३-
जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता
वास्तव में वह कुछ नहीं बदल सकता
-४-
गलत फहमी का एक पल इतना जहरीला होता है
की प्यार के हजार पल को भी भुला देता है
-५-
जीना है तो अचछे बनकर जीओ दिखावे
के लिए तो हर कोई जीता है
-६-
लगातार आगे बढ़ते रहने के लिए यह जरूरी है की
हम निरन्तर अपने लक्ष्य और बड़े करते जाये
-७-
गलत लोगों की जित उसी वक्त तय हो जाती है
जब सही लोग चुप हो जाते है
क्रोध और अंधी दोनों एक समान है
शांत होने के बाद ही पता चलता है
कितना नुकशान हुआ
-९-
ज्ञान अतीत की व्याख्या करने के लिए नहीं बल्कि
अतीत का निर्माण करने के लिए होता है
-१०-
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे तो उसकी हर
एक भूल उसे कुछ सीखा सकती है
-११-
सफलता आपको अपनी गलती सुधरने और वापस दुगनी
ताकत से सफल होने के लिए प्रेरित करती है
-४-
-५-
-६-
-७-
-९-
-१०-
-११-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें