kadve vachan
-१-
चिंता का विषय यह नहीं की रूपये की कीमत काम हो रही है चिंता का विषय यह है की मनुष्यता की कीमत कम हो रही है
-२-
जब भी जिंदगी में संकट आता है सहन सकती पैदा करो | जो सहता है वही रहता है
-३-
कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं जो हरा वही जो लड़ा नहीं |
-४-
आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता आप कब गलत थे इसे कोई कभी नहीं भूलता
-५-
मंजिल मिले या न मिले यह मुक़ददर की बात है हम कोसिस न करे यह गलत बात है |
-६-
आग भी कितनी अनमोल चीज है बातो से भी लग जाती है |
-७-
सच्चाई के रास्ते पर चलने में फायदा है क्योकि इस रास्ते पर भीड़ काम मिलती है |
-८-
तुम्हारी वजह से किसी के आँख में आंसू आय इससे बरा कोई पाप नहीं है |
-९ -
लोग मरने के बाद तुम्हारे लिए रोये यह सबसे बड़ा पुण्य है |
-१०-
बासुरी से सीखा है मैंने एक सबक की लाख जख्म हो सीने में फिर भी गुनगुनाते रहती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें