13.3-इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ MacBook Air 2018 लॉन्च
ऐपल ने अपने नए MacBook Air को लॉन्च कर दिया है. जानें इसमें क्या कुछ है खास.
नए मैकुबक एयर में एक बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. साथ ही यहां एक नया फोर्स टच ट्रैकपैडभी दिया गया है. इस नए मैकबुक एयर में 16:10 रेश्यो के साथ 13.3-इंच रेटिना डिस्प्ले (2560x1600 पिक्सल) दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने स्टीरियो स्पीकर्स को भी शानदार बताया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये पहले से ज्यादा लाउड है और ज्यादा बेस देता है और इसमें थ्री-माइक ऐरे मौजूद है.
नए मैकुबक एयर के लेफ्ट साइड में दो USB टाइप-C थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स दिए गए हैं, जिससे इसे पावर, USB, थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी, HDMI, VGA, डिस्प्ले पोर्ट और eGPU कनेक्टिविटी मिलती है. साथ ही इस नए मैकबुक एयर में डिस्प्ले में टॉप में 720p फेसटाइम HD कैमरा और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ v4.2 का सपोर्ट दिया गया है.
इसमें 50.3Wh की बैटरी दी गई है जो 12 घंटे तक वायरलेस वेब ब्राउजिंग, 13 घंटे तक iTunes मूवी प्लेबैक और 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. नए MacBook Air की थिकनेस 15.6mm है, जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में 10 प्रतिशत तक ज्यादा पतला बनाता है. इसका वजन 1.25kg है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें