hum yeha per kahaniya hindi me, Quotes hindi me, health ki jankari hindi me, jivani famous person ki hindi our bahut si jankari dene ki koshish karegye

Breaking

11/12/2018

भारत में लांच होने वाले स्माटफोन इस महीने


Best smartphones launching this month

Vivo Y 95

 इस महीने लांच होने वाले स्माटफोन में Vivo Y 95 का नाम भी शामिल है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ
4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।

इसमें 20MP का एआई (AI) सेल्फी कैमरा और 4030mAh की बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन को नवंबर में आखिर तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Nokia 7.1

अब  Nokia 7.1 को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080x2280 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में आईफोन X की तरह नॉच स्क्रीन है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्टफोन 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यूजर्स फोन की स्टोरेज 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
इस स्माफोन को 30,000 के अंदर लांच करने की संभावना है।

Samsung Galaxy A9
Samsung ने हाल ही में अपना Galaxy A9 स्मार्टफोन मलयेशिया में लॉन्च किया था। फोन की सबसे खास बात है कि यह 4 रियर कैमरों वाला दुनिया का पहला फोन है। खबरें हैं कि कंपनी नवंबर में ही इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने इस बारे अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन सैमसंग इंडिया की ऑफिशल साइट पर लिस्ट होने के कारण इसके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए9 में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फ्रंट साइड में 24MP का सेल्फी कैमरा है।


Xiaomi redmi note 6 pro details click here
Huawei Mate 20 Pro
हुवावे के इस स्माटफोन को नवम्बर में लांच करने की संभावना है। इसमें 6.39 इंच एचडी+ (1440x3120 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। फ्लैगशिप हैंडसेट में किरिन 980 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा (3डी फेशियल रिकग्निशन) और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।

moral story for kids click here


xiaomi redmi note 6 pro here full details

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें